Nari shakti: खुद से प्यार करना भी जरूरी, तभी तो मजबूत बन पाओगी..

रायपुर। आप जब खुद के प्यार करोगे तभी तो खुद को मजबूत और सेहतमंद रख पाओगे। इसलिए खुद से प्यार करों। डीएसपी रूचि वर्मा ने कहा कि पुलिस महिलाओं की साथी है वो आपको सुरक्षा देने के साथ ही हर मदद के लिए तैयार है। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान कार्यक्रम में कोहेजन फाउंडेशन द्वारा डोमेस्टिक वर्कर का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथियों में डीएसपी रूचि वर्मा, महिला स्टडी सेंटर की प्रियंबदा श्रीवास्तव एवं रीता वेणुगोपाल, एफईएस की मंजीत कौर, साइट शॉवर्स इंटरनेशनल की उर्मिमाला,जन साहस संस्थान से मामूनी दास और छत्तीसगढ़ ट्रांसजेंडर काउंसिल की अध्यक्ष, विद्या राजपूत उपस्थित रही।
रीता वेणुगोपाल ने कहा कि जब महिलाएं आगे आती है तो समाज आगे बढ़ता है। मंजीत कौर ने कहा कि आप है तो हम आराम से काम कर पाते है। उर्मीमाता ने कहा कि आप ही हमारे काम को आगे बढ़ातो हो।

संस्था की मीतु हेनरी ने बताया कि कार्यक्रम में 200 से अधिक महिलाओं और युवा शामिल हुए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। महिलाओं के लिए हुई खेल कूद प्रतियोगिता में विजेताओं का अतिथिओं द्वारा सम्मान किया गया।संस्था कि सपना तांडी और स्वाति ने कहा कि कोहेज़न फाउंडेशन रायपुर की 20 बस्ती में 5 हजार महिलाओं एवं युवाओं मुख्य धारा में जोड़ने का काम कर रही है। वर्तमान में संस्था क्लाइमेट जस्टिस के मुद्दे पर काम कर रही है।