Nari Shakti: चीन को पछाड़ सुरुचि और सौरभ ने जीता स्वर्ण पदक

लीमा. भारतीय युवा निशानेबाज सुरुचि सिंह ने पेरू के लीमा में आयोजित आइएसएसएफ विश्व कप में एक और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। सुरुचि ने सौरभ चौधरी के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में 17 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। इसके लिए भारतीय जोड़ी ने चीन के कियानक्सुन याओ व काई हू को पीछे छोड़ा, जिन्होंने नौ अंक बनाए।

सुरुचि का डबल

सुरुचि सिंह ने इस विश्व कप में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले सुरुचि ने महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी जीता था।

मन-रविंदर चूके : मनु भाकर व रविंदर सिंह ने निराश किया। वे कांस्य पदक मुकाबले में चीन के कियानके व यिफान झांग की जोड़ी के खिलाफ 6-16 से हार गए।

एथलेटिक्स: लक्षिता ने जीता कांस्य

भारतीय युवा एथलीट लक्षिता महलावत ने सऊरी अरब में आयोजित अंडर-18 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की डिस्कस थ्रो स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। जयपुर की निवासी लक्षिता ने 41.30 मीटर के थ्रो के साथ स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया। लक्षिता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह पहला पदक है। उनके अलावा निश्चय ने शॉटपुट में रजत पदक हासिल किया।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button