Advertisement Here

बड़ी खबर.. नेशनल कैडेट कोर की सी सर्टिफिकेट परीक्षा का पेपर लीक, मचा हड़कंप

नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की सी सर्टिफिकेट परीक्षा का पेपर लीक होग गया है। जिसके चलते अब परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। बता दें कि रविशंकर स्टेडियम में 537 केडेट्स परीक्षा देने पहुंचे थे। इस बीच अभ्यार्थियों को पता चला कि पेपर लीक हो गया है। खबर मिलते ही अभ्यार्थियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद परीक्षा कंडेक्ट करा रहे कमान अधिकारी के आदेश पर सभी को लौटना पड़ा।

चेन्नई में लीक हुआ पेपर
दुर्ग के 37 वीं बटालियन को सूचना मिली कि चेन्नई में सी सर्टिफिकेट पेपर लीक हुआ है। इसके कारण परीक्षा कंडेक्ट करा रहे जगदलपुर के कमान अधिकारी कर्नल अमित कुमार आदर्श ने परीक्षा को स्थगित कर दिया।

बताया कि रविवार सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक रविशंकर स्टेडियम में सी सर्टिफिकेट परीक्षा होने वाली थी। पूरे रेंज से 537 कैडेट्स इग्जिाम सेंटर पर पहुंच गए थे। जैसे ही सूचना मिली। कैडेट्स वापस चले गए।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button