Nari Shakti: नेशनल जूनियर पदक विजेता तीरंदाज की गुहार- सरकार आर्थिक मदद करें
मुश्किल हालातों के बीच झारखंड की 18 वर्षीय महिला निशानेबाज राज अदिति ने अपनी प्रतिभा के दम पर पदक तो जीत लिए, लेकिन अब सरकार से आर्थिक मदद नहीं मिल पाने के कारण उनके सामने खेल जारी रखने का संकट पैदा हो गया है। नामदा बस्ती की रहने वाली अदिति के घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। अदिति ने दो साल पहले सिक्किम में आयोजित नेशनल रैंकिंग जूनियर चैंपियनशिप में झारखंड को 13 साल बाद कोई पदक दिलाया था।
अदिति के पिता की अभी तक नौकरी नहीं लगी है। पिछले कुछ सालों में परिवार के ऊपर कर्ज भी काफी बढ़ गया है। अदिति की मां ने कहा, धनुष के अलावा तीर खरीदने के लिए भी हमें कई बार लोन लेना पड़ा। अब हमारी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी हैं। हम अदिति को तीर व अन्य साजो-सामान नहीं दिला सकते। हमारी सरकार की ओर आर्थिक सहायता की टकटकी लगाए हुए देख रहे हैं। सरकार यदि थोड़ मदद कर दे, तो अदिति का करियर आगे बढ़ सकता है।
खराब तीर की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा से चूकी
अदिति की मां ने कहा, हरियाणा के सोनीपत में एक प्रतिस्पर्धा के दौरान खराब तीरों के कारण अदिति का एक अंक काट लिया गया था। इस कारण वह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में क्वालीफाई करने से चूक गई थी। कई बार उसका हौसला टूटता है, पर हम उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं, लेकिन अब हमारी हालत खस्ताहाल हो चुकी है।