Advertisement Here

Navratri 2024: गुजरात का वह देवी मंदिर, जहां नहीं है देवी की प्रतिमा

Navratri 2024: आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इसी के साथ नवरात्र में अपने पाठकों के लिए हम शुरू कर रहे हैं देवी के चुनिंदा शक्तिपीठों की यात्रा करवाती एक विशेष शृंखला। कहा जाता है कि शक्तिपीठों के दर्शन करने से हर मनोकामना पूरी होती है। मान्यता है कि दक्ष प्रजापति की पुत्री और भगवान शिव की पत्नी देवी सती के शरीर के अंग या आभूषण जहां-जहां गिरे, वहां कालांतर में शक्तिपीठ स्थापित हुए। अलग-अलग पुराणों में शक्तिपीठों की संख्या 51, 52, 64 या 108 बताई गई है, इनमें से कुछ भारत से बाहर भी है। पहली कड़ी में जानते हैं गुजरात के अंबाजी मंदिर शक्तिपीठ के बारे में…

गुजरात के बनासाकांठा जिले में स्थित शक्ति की देवी अंबाजी को समर्पित इस शक्तिपीठ के लिए कहा जाता है कि इस स्थान पर ही माता सती का हृदय गिरा था। पहले यहां अंबिका वन था। ऐसे में अरावली की हरी-भरी पहाड़ियों के बीच में स्थित यह मंदिर अंबाजी के नाम से प्रसिद्ध हुआ। वैदिक कुंवारी नदी सरस्वती का उद्गम स्थल भी पास में है।

गब्बर पर्वत पर मूल निवास…

देवी अम्बा का प्राचीन निवास दो किलोमीटर की दूरी पर गब्बर पर्वत की चोटी पर एक गुफा में स्थित है। इसे देवी का मूल निवास माना जाता है। दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक लाइट एंड साउंड शो गब्बर पहाड़ी का मुख्य आकर्षण है, जिसमें पूरे पर्वत को कवर किया जाता है। अंबाजी मंदिर से थोड़ी दूरी पर एक बड़ा आयताकार कुंड है, जिसके चारों तरफ सीढ़ियां हैं, जिसे मानसरोवर कहा जाता है।

प्रतिमा नहीं, बीसा यंत्र की पूजा

मंदिर के आंतरिक गर्भगृह में देवी की मूर्ति नहीं है। श्री बीसा यंत्र की पूजा की जाती है। यंत्र को सामान्य आंखों से नहीं देखा जा सकता, इसलिए इसकी पूजा आंखों पर पट्टी बांधकर की जाती है। फोटो खींचना भी मना है। यहां एक गोख या आला है, पुजारी गोख के ऊपरी हिस्से को इस तरह से सजाते हैं कि यह दूर से मूर्ति की तरह लगता है।

हर साल आते हैं लाखों श्रद्धालु…

मंदिर में हर अष्टमी को विशेष पूजा होती है। विशेष तौर पर भद्रवी पूर्णिमा, नवरात्र और दिवाली के समय यहां भक्तों की भारी भीड़ होती है। माता के दर्शन करने और मंदिर की पवित्रता का अनुभव करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

मंदिर का मनोहर रूप

अंबाजी मंदिर सफेद संगमरमर से बना हुआ है। कहा जाता है कि इस मंदिर को नागर ब्राह्मणों द्वारा बनाया गया था और यहां पूजा पूर्व-वैदिक काल से होती आ रही है। मंदिर में सोने के शंकु हैं, जो इसकी भव्यता को बढ़ाते हैं। मंदिर के सामने एक मुख्य प्रवेश द्वार है और केवल एक छोटा सा साइड-डोर है, ऐसा माना जाता है कि माता ने कोई अन्य दरवाजा लगाने से मना किया हुआ है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button