नक्सली कमांडर दामोदर उर्फ चोखा राव जिंदा है, नक्सलियों ने किया दावा, पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में जारी आॅपरेशन के बीच अब नक्सली संगठन ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। दावा किया है कि पुजारी कांकेर मुठभेड़ में नक्सली कमांडर दामोदर उर्फ चोखा राव नहीं मारे गए है बल्कि पुलिस ने गलत प्रेस नोट जारी कर यह कह दिया कि चोखा राव मारा गया। आज प्रेस नोट जारी कर नक्सली संगठन ने चोखा राव के जिंदा होने की बात कही है।

4 ग्रामीणों को भी मार डाला

नक्सलियों की दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने पुलिस पर नक्सलियों के नाम से फर्जी प्रेस नोट जारी करने का लगाया आरोप। नक्सलियों का दावा है कि मारे गए 8 नक्सली में 4 ग्रामीण भी शामिल थे। जिन्हें भी नक्सली करार दिया गया।

इसके पहले नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ में नक्सली कमांडर दामोदर के मारे जाने की बात कही थी अब नक्सलियों के ही दक्षिण सब जोनल की प्रवक्ता समता ने उस प्रेस नोट का खंडन करते हुए पुलिस पर फर्जी प्रेस नोट जारी करने का आरोप लगाया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button