Advertisement Here

बस्तर में चुनाव से नक्सली दहशत.. धमकी से डरे बीजापुर के लोगों ने बंद की दुकान, पुलिस अलर्ट

बीजापुर शहर की सभी प्रमुख दुकानें बंद है। चुनावी माहौल के बीच बीजापुर में ऐसा माहौल देख लोगों का दिल दहल जाएगा।

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक के खौफ के बीच लोकसभा का चुनाव होना है। इस बीच चुनाव से पहले बीजापुर में सन्नाटा पसर गया है। दरअसल नक्सलियों ने आज दुकानों को बंद करने की चेतावनी दी है। जिसके चलते बीजापुर शहर की सभी प्रमुख दुकानें बंद है। चुनावी माहौल के बीच बीजापुर में ऐसा माहौल देख लोगों का दिल दहल जाएगा।

नक्सलियों ने लोगों को धमकी दी है कि अगर दुकाने खुली रही, गाड़ियां चली तो इसके जिम्मेदार वे लोग खुद होंगे। यही कारण है कि नक्सली खौफ के चलते शहर बंद है। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाइश दी है कि उनकी सुरक्षा के लिए टीमें तैनात की गई है। बावजूद बीजापुर में नक्सली दहशत साफ-साफ नजर आ रही है।

पुलिस ने 15 बेकसूर आदिवासी ग्रामीणों को मारा

नक्सलियों ने एक पर्चा जारी कर बंद करवाने के कारणों को बताया है। धमकी भरे पर्चे में लिखा है कि बीजेपी की सरकार आने के बाद बस्तर के बीजापुर में पुलिस ने 3 महीने के अंदर 15 बेकसूर आदिवासी ग्रामीणों को मारा है। आदिवासी ग्रामीणों के खिलाफ नरसंहार जारी है। अब सरकार के खिलाफ माओवाद पार्टी का विरोध जारी रहेगा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button