नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, चपेट में आए दो जवान घायल

नक्सल अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर, आईटीबीपी जवानों की संयुक्त टीमें सर्चिंग पर रवाना हुई थी। इस सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों की अघोषित राजधानी अबुझमाड़ के कुतुल में आईईडी ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से आईटीबीपी असिस्टेंट कमांडर एव कांस्टेबल घायल हुए हैं। इससे घायल जवानों को जिला मुख्यालय लाने की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि नक्सली अक्सर जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इस तरह की हरकतों को अंजाम देते हैं। इस बार भी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। घायल दो जवानों को उपचार के लिए मुख्यालय लाने की तैयारी की जा रही है। इधर नक्सली ब्लास्ट के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान तेज हो गया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button