नया फीचर.. वॉट्सऐप पर भी इंस्टा की तरह स्टेटस के साथ संगीत जोड़ सकेंगे यूजर्स

कैलिफोर्निया. इंस्टाग्राम की तरह अब लोग वॉट्सऐप पर भी स्टेटस के साथ म्यूजिक जोड़ सकेंगे। फिलहाल यह फीचर परीक्षण के तौर पर चुनिंदा वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एंड्रॉइड और आइफोन पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने नए बीटा वर्जन में स्टेटस एडिटर इंटरफेस में म्यूजिक ऑप्शन जोड़ा है। इससे यूजर्स म्यूजिक लाइब्रेरी एक्सेस कर सकते हैं, जो इंस्टाग्राम पर पहले से उपलब्ध है। लाइब्रेरी के जरिए यूजर्स गाने, आर्टिस्ट या ट्रेंडिंग ट्रैक्स को सर्च कर सकते हैं। उन्हें स्टेटस अपडेट में जोड़ सकते हैं। फोटो-बेस्ड स्टेटस में म्यूजिक क्लिप्स अधिकतम 15 सेकंड तक, जबकि वीडियो स्टेटस में म्यूजिक की टाइमिंग वीडियो की टाइमिंग के बराबर हो सकती है।

कलाकार की प्रोफाइल तक भी मिलेगी पहुंच

स्टेटस देखने वाले गाने के लेबल पर टैप कर सकेंगे। ऐसा करने पर एक पॉप-अप ओवरले खुलेगा, जिसमें कलाकार का नाम व एल्बम आर्ट दिखाई देगा। ओवरले में तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप कर उस कलाकार की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी देखी जा सकेगी।

सभी के लिए जल्द

जिनके पास गूगल प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप बीटा का लेटेस्ट वर्जन या आइफोन पर टेस्टफ्लाइट ऐप है, फिलहाल वे इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे। फीचर को दोनों प्लेटफॉर्म्स पर स्टेबल अपडेट के साथ जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button