जगदलपुर से दिल्ली, इधर बिलासपुर से कोलकाता के लिए नई फ्लाइट जल्द, किराया जान झूम उठेंगे आप
जगदलपुर. हवाई सेवा के नक्शे में जल्द ही जगदलपुर का नाम जुड़ने वाला है। यहां से जबलपुर होते हुए दिल्ली की फ्लाइट शुरू होने वाली है। इसकी जानकारी केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दी। इस पोस्ट में उन्होंने बिलासपुर से दिल्ली और कोलकाता की फ्लाइट भी शुरू होने की जानकारी दी है।
बता दें कि इन सभी सेक्टर पर एलायंस एयर की फ्लाइट का संचालन होगा। फ्लाइट कब से शुरू होगी इसकी घोषणा अभी बाकी है लेकिन माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले केंद्र सरकार बस्तर और बिलासपुर को बड़ी सौगात दे सकती है।
बस्तर से लंबे वक्त से दिल्ली की फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही थी। छोटे शहरों को महानगरों से जोड़ने की योजना के तहत इस सेवा की शुरुआत केंद्र सरकार ने की है। बताया जा रहा है कि इन सभी शहरों तक पहुंचने का किराया तीन हजार के अंदर ही रहने वाला है।