Advertisement Here

BSF के छत्तीसगढ़ परिवार की नई पहल, शहीद जवान के परिवार को दी आर्थिक मदद

देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल बीएसएफ में कार्यरत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले से कर्मचारियों ने एक अनोखी पहल की शुरूआत की है। व्हाट्सएप के माध्यम से एक समूह छत्तीसगढ़िया बीएसएफ कर्मचारी परिवार सभी छत्तीसगढ़ के कर्मचारी (ग्रुप में महिला प्रहरी भी शामिल है) जो बीएसएफ में देश की सीमाओं तथा नक्सल एरिया में तैनात है इस परिवार का हिस्सा है, जो जरूरत पड़ने पर रक्त दान व अन्य आर्थिक सहयोग के लिए आगे रहते है।

इसी क्रम में हाल ही में साथी शहीद जवान चेतन नेताम जो हमारे बीच नहीं रहे, इनके परिवार को आश्वासन देने के लिए सभी कर्मचारियों ने मृतात्मा के अंतिम व संपूर्ण कार्यक्रम में आपसी आर्थिक सहयोग राशि से लगभग एक लाख पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक मदद किए। इसके साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित करने का यह दूसरा और अनूठा प्रयास किया गया।

इससे पहले भी करीब दो महीने पहले शहीद वाल्मीकि सिन्हा के परिजनों को सेवारत कार्मिकों ने आर्थिक सहयोग  कर संबल प्रदान किये थे। वहीं परिजनों और गांव, समाज के लोगों में बीएसएफ के जवानों के प्रति सम्मान और सहानुभूति व्यक्त की है। कर्मचारियों ने मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर आर्थिक मदद किए।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button