New Year 2025: नई सोच के साथ करें नए साल की शुरुआत

परिवार के साथ नया साल मनाने वालीं सिद्धि शर्मा (इश्क जबरिया में गुल्की) कहती हैं कि हमें बीते वर्ष हुईं गलतियों से सीख लेनी चाहिए। साथ ही भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए हमारा आने वाला हर पल खुशियों से भरा हो। उन्होंने बताया, ‘ मेरी भगवान पर अटूट आस्था है और इस नव वर्ष के मौके पर मैं अपने परिवार के साथ इस्कॉन मंदिर जाकर ईश्वर का आशीर्वाद लूंगी।’
एक अच्छी शुरुआत से ही बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। इसी सोच के साथ नए साल का शुभारम्भ करने का संदेश दे रही हैं छोटे पर्दे की अभिनेत्रियां। नई उम्मीदों और उमंगों के साथ टीवी स्टार्स नए वर्ष पर महिलाओं को प्रकृति के करीब रहते हुए हर बीते हुए पल से सीख लेने के लिए प्रेरित कर रही है। साथ ही बता रही हैं कि वह आने वाले साल का स्वागत कैसे करेंगी…
बृंदा दहल (छठी मैया की बिटिया में वैष्णवी) कहती हैं कि नए साल पर रेजोल्यूशन के तौर पर मेरा मानना है कि हमें उन आदतों को छोड़ना चाहिए, जो हमारी प्रोग्रेस में बाधा डालती हैं। उन्होंने बताया, ‘ मेरी सुबह देर से उठने की आदत है, इसलिए इस बार मेरा रिजोल्यूशन ये है कि मैं आलस्य छोड़कर सुबह जल्दी उठने की कोशिश करूंगी।’
‘साझा सिंदूर’ में फूली का किरदार निभा रहीं स्तुति विंकले ने कहा कि उत्साह और आभार की भावना के साथ नए साल का स्वागत करें। साथ ही, जो भी करें, उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें। तभी आपको बेहतर परिणाम मिल सकेंगे। उनका कहना है, ‘मैं आने वाले समय में अपने व्यक्तिगत और पेशेवर संकल्प पूरे करूंगी।’
परिवार और दोस्तों के साथ नए साल की शुरुआत करने वालीं (अटल में कृष्णा वाजपेयी) नेहा जोशी का मानना है कि नई ऊर्जा के संचार के लिए आने वाले साल में महिलाओं को प्रकृति के करीब रहना चाहिए। न्यू ईयर के मौके पर, ‘मैं नेचर लवर हूं, मेरा ग्वालियर जाने का प्लान है। इस शहर से लगाव के कारण यहां की खास चीजें मुझे पसंद हैं।’