Advertisement Here

पति की मौत के बाद महिला के सती होने की खबर, दाह संस्कार के बाद मुक्तिधाम में जो दिखा.. दंग रह गए लोग

पति की मौत के बाद अचानक लापता हुई महिला का मामला सस्पैंस बना हुआ है। लोग इसे दबी जुबान में पति के साथ उनकी चिता में जल कर सती होने की बात कह रहे हैं तो पुलिस मामले की जांच के बाद ही कुछ नतीजे पर आने की बात कह रही है। बहरहाल मामले परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए मिसिंग रिपोर्ट पर पुलिस जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर चिटकाकानी गांव निवासी जयदेव गुप्ता उम्र करीब 60 वर्ष पिछले एक साल से कैंसर से पीड़ित थे। उनका उपचार मेडिकल कालेज रायगढ़ में कराया जा रहा था। उपचार के दौरान बीते रविवार को 11 बजे उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिजनों व रिश्तेदारों ने गांव के ही मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार कराया। शाम करीब पांच बजे तक परिजन व रिश्तेदार अपने घर लौट चुके थे।

देर रात 11 बजे से लापता हो गई महिला

बताया जा रहा है कि मृतक जयदेव गुप्ता की पत्नी गुलापी गुप्ता उम्र करीब 55 वर्ष रात 11 बजे के बाद वह घर से लापता हो गई। कुछ देर बाद जब परिजनों को गुलापी गुप्ता नजर नहीं आई तो उसकी खोजबीन करने लगे। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली। दूसरे दिन सुबह भी उसकी तलाश की जा रही थी।

मुक्तिधाम में मिला महिला की पहनी हुई साड़ी, चप्पल व चश्मा

इस बीच कुछ लोगों की नजर मुक्तिधाम में एक दिन पहले ही किए गए उनके पति के अंतिम संस्कार स्थल के पास ही गुलापी गुप्ता की पहनी हुई साड़ी, चप्पल व चश्मा दिखाई दी। इससे कुछ देर बाद ही यह बात गांव में फैल गई। ऐसे में परिजन सहित अन्य लोग भी मुक्तिधाम के पास पहुंचे। वहीं इस बात को लेकर गांव में यह चर्चा शुरू हो गई कि गुलापी गुप्ता ने पति की चिता की अग्नि में जल गई।

परिजनों ने दी पुलिस को सूचना

इस मामले में मृतक जगदेव व गुलापी गुप्ता के पुत्र सुशील गुप्ता ने मामले की जानकारी चक्रधर नगर पुलिस को देते हुए मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। शुरुआत में सुशील गुप्ता के द्वारा ही यह आशंका जताई गई कि उनकी मां पिता की चिता में समाहित होकर सती हो गई।

रात के समय चिता की आग दहकने की चर्चा

गांव के कुछ ग्रामीणों के द्वारा यह कहा जा रहा है कि शाम को पांच बजे अंतिम संस्कार के बाद गांव के लोग अपने घर लौट आए थे। इस बीच रात के समय चिता की आग को दहकते हुए देखा था।

रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है। गुलापी गुप्ता को रविवार की शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक देखा गया था, लेकिन इसके बाद किसी को वह नजर नहीं आई। पुलिस मामले में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button