She News: पौधों को पालने वाली ‘मां’ हैं निशा, जानिए उनकी ये कहानी

एक-दो नहीं बल्कि 300 पेड़ों की मां है ग्वालियर की निशा उपाध्याय। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिमेदारी निभाते हुए निशा ने 7 साल में 300 से अधिक पौधे लगाए। वह केवल पौधे ही नहीं लगातीं बल्कि एक बच्चे की तरह उनकी तब तक देखभाल करती हैं जब तक कि वह पेड़ के रूप में नहीं बदल जाता। 55 वर्षीय निशा कहती हैं कि लोग पौधरोपण तो करते हैं, लेकिन इसके बाद उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।
देखरेख के अभाव में वे नष्ट हो जाते हैं। पशु-पक्षी भी उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए मैंने तय किया कि कोई भी पौधा लगेगा तो उसकी पूरी जिमेदारी ली जाएगी और बड़ा होने तक उसका पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा। इस संकल्प के साथ ही पौधरोपण के लिए एक मुहिम छेड़ दी। पौधों की पूरी तरह से देखभाल करने के कारण क्षेत्र में लोग उन्हें ‘पौधों वाली मां’ के नाम से भी बुलाते हैं। वह कहती हैं कि आसपास के क्षेत्र में किसी का भी जन्म दिन हो, शुभ कार्य या कोई त्योहार हो, मैं सभी से पौधे लगाने का आग्रह करती हूं। इनकी देखभाल के लिए प्रतिदिन दूर-दूर तक जाती हूं।
देती हैं बच्चों को जानकारी
पौधरोपण के साथ ही वह बच्चों को गुड टच व बैड टच की जानकारी भी देती हैं। वह कहती हैं कि हर रविवार वह अलग-अलग कॉलोनियों में जाकर बच्चों को गुड टच और बैड टच के संबंध में समझाती हैं। इसके लिए उन्होंने महिलाओं की एक संस्था बनाई है। इस संस्था के माध्यम से उन्होंने अपने आस-पास के क्षेत्रों के लोगों से सपर्क किया और फिर उन्हें समझाना शुरू किया। वह बताती हैं कि उनकी संस्था वृद्धों की मदद से जुड़े कार्य भी कर रही है।