दो महिला समेत चार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पार्टी ने लिया ये एक्शन, जारी किया नोटिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने दो महिला समेत चार कांग्रेस नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया है. जिसमें पुष्पा पाटले , तारकेश्वर गघेल, दुर्गेश जायसवाल और गीताजंलि पटेल का नाम शामिल है. पुष्पा पाटले वर्तमान में राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य, तारकेश्वर गघेल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, दुर्गेश जायसवाल भवन एवं अनु सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य और गीताजंलि पटेल सक्ति सीट में इंका नेत्री है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button