अब PDS दुकानों से खरीदें धनिया-मिर्च पावडर और गरम मसाला, सरकार ने दी सुविधा
शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों में अब धनिया-मिर्च पावडर, गरम मसाला भी बिकेंगे। जी हां, सही सुना, जिले के पीडीएस दुकानों में इस माह से नान पीडीएस सामानों की बिक्री भी शुरू हो गई है। इस संबंध में सहायक खाद्य अधिकारी वर्षा नेताम का कहना है कि नान पीडीएस सामग्री के रूप में इनकी बिक्री के लिए आदेश शासन से ही आया है। नान के माध्यम से दुकानों में सप्लाई होनी है। हितग्राहियों के लिए इसे खरीदना अनिवार्य नहीं है। अगर हितग्राही पर इसे दबाव बना रहे हैं गलत हैं। ऐसा करते मिलने पर उन पर कार्रवाई करेंगे।
हितग्राही चाहें तभी उन्हें देना है
इस संबंध में सभी पीडीएस दुकान संचालकों को स्पष्ट निर्देश भी जारी कर दिया गया है, लेकिन कुछ पीडीएस दुकानों में इसे हितग्राहियों को जबरन लेना दबाव बनाया जा रहा है। यहां तक यह भी कहा जा रहा है कि नहीं खरीदने पर राशन नहीं मिलेगा। इससे कई हितग्राही मजबूरन खरीद भी रहे हैं। बलौदा, नवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के कई दुकानों में हितग्राहियों को इसी तरह दबाव बनाया जा रहा है इससे हितग्राही परेशान हैं। राशन नहीं मिलने के डर से खरीद रहे हैं। हालांकि इसे खरीदना हितग्राहियों के लिए कोई अनिवार्य नहीं है। हितग्राही लेना चाहेंगे तभी उन्हें यह सामग्री बेचनी है।
गौरतलब है कि पीडीएस दुकानों में अब तक चावल, शक्कर, नमक और मिट्टी तेल का वितरण होता आया है। इसमें भी चावल और नमक हितग्राहियों को मुफ्त में दिया जाना है। केवल शक्कर और मिट्टी तेल के लिए पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन अब पीडीएस दुकानों में मिर्च पावडर, धनिया पावडर, हल्दी पावडर, गरम मसाला के पैकेट भी बेचे जा रहे हैं। हालांकि खाद्य विभाग के मुताबिक, इसके लिए राज्य शासन से ही निर्देश आया है कि नान पीडीएस के रूप में इन सामानों की बिक्री की जा सकती है। लेकिन यह स्वेच्छिक है। हितग्राही चाहे तभी उन्हें देना है, अनिवार्य नहीं है।