Advertisement Here

छत्तीसगढ़ में अब तेजी से गिरेगा पारा, जारी हुई चेतावनी

कम हो रहा तापमान कुछ दिनों के लिए एक बार फिर बढ़ेगा। उत्तर की ठंडक भरी हवाएं मुख्य रूप से 20 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में प्रवाहित होने के संकेत है

दुर्ग जिले में सोमवार को दिन और रात का तापमान सामान्य हो गया। अधिकतम तापमान एक ही दिन में 3 डिग्री गिरकर 27.4 डिग्री हो गया। वहीं न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री होने से हल्की ठंड का अहसास हुआ।

मौसम विभाग ने मंगलवार के बाद से हवा की दिशा में परिवर्तन आने की संभावना जताई है। इससे ठंडी और शुष्क हवा के आगमन में कमी आएगी। लिहाजा, कम हो रहा तापमान कुछ दिनों के लिए एक बार फिर बढ़ेगा। उत्तर की ठंडक भरी हवाएं मुख्य रूप से 20 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में प्रवाहित होने के संकेत है। इसके पहले दिन का तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच बने रह सकता है।

न्यूनतम तापमान भी 13 डिग्री ने नीचे आने की नहीं संभावना है। बहरहाल, अभी वातावरण में शुष्क ठंडक महसूस न होकर नमीयुक्त हवा बह रही है। दुर्ग जिले के लिए यह पहली बार है जब आधा दिसंबर लगभग बीत जाने के बाद भी तेज ठंडक का अहसास नहीं हो रहा है। जबकि पिछले साल दिसंबर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसमें कंपकंपी महसूस हुई थी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button