काम की खबर.. अब एक आधार नंबर पर एक ही यूएएन जारी होगा, अगर दो है तो, जानें क्या करें

नई दिल्ली. जल्द ही आधार के जरिए कर्मचारियों के पीएफ खाते की पहचान होगी। ईपीएफओ 3.0 के तहत एक आधार कार्ड पर एक ही यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) जारी होगा। इसका मकसद पीएफ से फंड निकासी की प्रक्रिया को आसान बनाना है। इससे किसी कर्मचारी के नौकरी छोड़ने या दूसरी नौकरी पाने पर दो यूएएन नंबर नहीं होंगे। योजना के मुताबिक, अगर पहले से यूएएन है तो नया नंबर जारी नहीं होगा।

इसी यूएएन पर पीएफ खाता भी सक्रिय होगा। अगर कर्मचारी के आधार पर कोई भी यूएएन जारी नहीं हुआ है तो फिर नया नंबर जारी किया जाएगा। ईपीएफओ 3.0 यानी नए सिस्टम में यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी। इसके बाद पीएफ खाते से धनराशि निकासी में लोगों को परेशानी नहीं होगी।

सुझाव: दो यूएएन है तो क्या करें :

  1. अपने नियोक्ता कंपनी या ईपीएफओ को इसकी जानकारी दें।
  2. अपने वर्तमान और पिछले यूएएन का उल्लेख करते हुए ईपीएफओ को ईमेल भेज सकते हैं।
  3. ईपीएफओ सत्यापन करेगा और पिछला यूएएन बंद कर दिया जाएगा। वर्तमान नंबर सक्रिय रखा जाएगा।
  4. पुराने ब्लॉक हुए ईपीएफ खाते को नए खाते में ट्रांसफर करने के लिए क्लेम करना न भूलें।

दो या अधिक यूएएन मिला सकेंगे

1 दो या उससे अधिक यूएएन नंबर वाले दावेदार जब पीएफ निकासी के लिए आवेदन करते हैं तो सिस्टम को यह पता नहीं चलता कि वह किस खाते से धनराशि निकासी के लिए दावा कर रहे हैं।

2दो यूएएन नंबर होने पर ईपीएफओ की सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता है। यदि कोई कर्मचारी इस स्थिति में है तो वह दोनों यूएएन को विलय कर परेशानियों से बच सकता है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button