नारी शक्ति की जीत: अब हमारी बेटियों ने टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी छह विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित कर दी थी।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 266 रन ही बना सकी। फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में उसने 373 रन बनाए। भारत ने 37 रन का लक्ष्य बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। स्नेह राणा ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 77 रन देकर आठ विकेट हासिल किए। वह टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में आठ विकेट हासिल करने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं।