Advertisement Here

अब सिखाएंगे शॉर्ट फिल्म बनाना, पुणे से आएंगे प्रशिक्षक, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के द्वारा संचालित बेसिक कोर्स इन स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग के 5 दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन 9 से 13 जनवरी तक कराया जा रहा है। अब जिले के युवा जशपुर में ही स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कैरियर का चुनाव कर सकेंगे।

भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान पुणे के प्रशिक्षक के द्वारा जशपुर आकर इस कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आजकल स्मार्टफोन के माध्यम से बनाए गए शॉर्ट फिल्म और वीडियोज़ का चलन काफी बढ़ा है। स्थानीय स्तर पर फिल्मों में रुचि रखने वाले अधिकांश लोगों के पास महंगे टूल्स उपलब्ध नहीं होते। जिससे उनकी रचनात्मकता और कौशल को बढ़ावा नहीं मिल पाता है।

इस कोर्स के माध्यम से जशपुर जिले के स्थानीय प्रतिभागी यह जान सकेंगे कि स्मार्टफोन के माध्यम से मूवी मेकिंग कैसे की जा सकती है। इस कार्यशाला में अभ्यर्थियों को स्मार्टफोन से फिल्म मेकिंग, शॉर्ट फिल्म बनाना, किसी घटना तथा विषय वस्तु पर वीडियोग्राफी सिनेमैटोग्राफी जैसी कलाएं सिखाई जाएंगी। इसके आवेदन के लिए जिले के सभी महाविद्यालयों एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ विभिन्न न्यूज वेबपोर्टल में भी इस आवेदन का लिंक उपलब्ध है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button