Advertisement Here

नेतृत्व का द्व्ंद, अब कौन होगा छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री, इन नामों पर चर्चा हुई तेज

छत्तीसगढ़ में जिन नामों पर चर्चा तेज हो रही हैं उनमें पहला नाम डॉ. रमन सिंह है। इसके बाद ओबीसी वर्ग को साधने के लिए बीजेपी अरुण साव को भी मुख्यमंत्री बना सकती है

रायपुर। नारी सक्तिकरण के दौर में नेतृत्व की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के लिए कई संभावित नाम और चेहरे सामने आ रहे हैं। इनमें से कुछ नाम अनुसूचित जनजाति के साथ ही अनुभव रखने वालों के भी है। लता उसेंडी और गोमती साय भी इस लिस्ट में संभावित नाम हो सकते है। छत्तीसगढ़ में जिन नामों पर चर्चा तेज हो रही हैं उनमें पहला नाम डॉ. रमन सिंह है। इसके बाद ओबीसी वर्ग को साधने के लिए बीजेपी अरुण साव को भी मुख्यमंत्री बना सकती है। इनमें से कुछ नाम अनुसूचित जनजाति के साथ ही अनुभव रखने वालों के भी है। सौम्य छवि वाले विष्णुदेव साय जो केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं उनका नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। नया चेहरा और प्रशासनिक अनुभव रखने वाले ओपी चौधरी संभवत गृहमंत्री के लिए सही व्यक्ति हो सकते है, जिस तरह से मौन रहकर भाजपा ने जनता के बीच जाकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है वही काम इस जीत में तब्दील हुआ है।

छत्तीसगढ़ में अब तक आए चुनावी रुझान और परिणाम से ये साफ हो गया है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है। ऐसे में अब लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि प्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी ने अब तक नामों का उजागर नहीं किया है। इसे लेकर अब चर्चाएं तेज हो गई है। इसे लेकर नेताओं के बयान सामने नहीं आए हैं।

प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट कर कही ये बात
कांग्रेस को पछाड़ते हुए बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है। इसे लेकर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने ट्वीट किया है। अपने पोस्ट में लिखा कि असम्भव कहते थे सब कर दिया।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button