ओडिशा को चाहिए PM मोदी की अगुआई वाली डबल इंजन की सरकार: CM साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ओडिशा के लक्ष्मीपुर में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा, यह लोकसभा चुनाव पीएम मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का चुनाव है। पीएम मोदी गरीब परिवार से आते हैं, इसलिए गरीबों की पीड़ा उन्हें पता है। वे 18 घंटे काम करते हैं। गरीबों को गैस सिलेंडर देने, घर बनाने, स्वच्छ पानी, उपचार की सुविधा, खाता खुलवाने से लेकर स्वच्छता शौचालय बनवाने का काम मोदी की सोच से संभव हुआ है।

जमू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के साथ देश को आतंकवाद से मुक्ति दिलाने का काम पिछले 10 साल में हुआ है। साय ने कहा, ओडिशा में खनिज और वन संपदा की कोई कमी नहीं है, लेकिन फिर भी यहां गरीबों का जैसा कल्याण होना चाहिए वह नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, ओडिशा में भी डबल इंजन की सरकार बनानी होगी। यदि यहां राज्य में भी भाजपा की सरकार बनती है तो केंद्र सरकार की सभी योजनाएं अच्छे से क्रियान्वित होंगी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button