Advertisement Here

One Nation One Student: स्कूली छात्रों का बनेगा यूनिक अपार आईडी कार्ड, जानें क्या है नया नियम

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 9 से 12 तक अध्ययनरत छात्रों का यूनिक अपार आईडी कार्ड बनाने का फैसला लिया है। अपार आईडी कार्ड राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी कार्यक्रम का हिस्सा है। अपार आईडी (ऑटामेटेड पर्मानेंट अकादमिक एकाउंट रजिस्ट्री) प्रदेशभर के सभी हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों का बनाया जाएगा।

अपार आईडी आधार आईडी की तरह ही होगी। अपार आर्डडी आधार से लिंक होगा। बच्चों के माता-पिता के आधार कार्ड से भी अपार आईडी को जोड़ा जाएगा। जिला स्तर पर समस्त विकासखंड अधिकारी, केंद्र समन्वयक, संकुल समन्वयकों और सभी स्कूलों के प्राचार्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। रायपुर जिला में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 सितंबर को किया जा रहा है।

इस तिथि को प्रशिक्षण कार्यक्रम
समस्त ब्लॉक: 220 शासकीय शाला- 25 सितंबर सुबह 10 से 11.30 बजे तक

अभनपुर, आरंग, धरसींवा, तिल्दा में: 158 अनुदान प्राप्त अशासकीय व अन्य शाला, 25 सितंबर दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक

रायपुर शहर: 136 अनुदान प्राप्त, अशासकीय व अन्य शाला- 25 सितंबर दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक

रायपुर: 137 अनुदान प्राप्त, अशासकीय व अन्य शाला- 25 सितंबर, दोपहर 4 बजे से शाम 5.30 बजे तक

समस्त ब्लॉक: समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी/ केंद्र समन्वयक/ संकुल समन्वयक- 26 सितंबर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button