Open School Exam: पहली मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

शिक्षा की मुख्य धारा से विमुख छात्र-छात्राओं को मुयधारा से जोड़ने के लिए शुरू किए गए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने अब 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की मुख्य/अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित की जा रही है। पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी। तीन अवसर पर सामान्य क्रेडिट, आरटीडी और अवसर के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं। मार्च-अप्रैल 2025 में होने वाली पहली परीक्षा के लिए 2 दिसंबर से आवेदन मंगाए गए है। सामान्य शुल्क के साथ 15 जनवरी तक आवेदन करने का मौका है। इस वर्ष सभी श्रेणी के शुल्क में ओपन स्कूल ने 25 फीसदी वृद्धि की है। ओपन स्कूल की फीस में वृद्धि 2008 के बाद की गई है।

413 अध्ययन केंद्र, निशुल्क सामग्री

ओपन स्कूल में अध्ययन व परीक्षा हिन्दी व अग्रेंजी माध्यम से होती है। इसमें प्रवेश लेने वाले छात्रों को निशुल्क अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। प्रदेशभर में जिला/ तहसील/ब्लॉक स्तर पर कुल 413 अध्ययन केंद्र बनाए गए हैं।

दिव्यांग को शुल्क में 50 फीसदी छूट

ओपन स्कूल के लिए फार्म भरने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडर्स को पंजीयन शुल्क में 25 प्रतिशत छटू प्रदान की जाती है। वहीं, दिव्यांग परीक्षार्थियों को पंजीयन शुल्क में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है। ओपन स्कूल को माशिमं, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, भारतीय विविसंघ व मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल व अन्य बोर्ड से मान्यता व समकक्षता प्राप्त है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button