Advertisement Here

Paris Olympics 2024: भारतीय शूटर रमिता ने भी फाइनल में बनाई जगह, इतिहास रचने से अब एक कदम दूर

Paris Olympics 2024 : कोरिया की ह्योजिन बान ने 632.9 स्कोर के साथ ओलंपिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड को तोड़कर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, भारतीय शूटर रमिता ने 631.5 के स्कोर के साथ शूटिंग क्वालिफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बना ली है। मनु भाकर के बाद फाइनल के लिए क्‍वालीफाई करने वाली वह दूसरी भारतीय महिला शूटर बन गई हैं।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा नॉर्वे की हेग जीनेट ड्यूस्टैड ने भी ओलंपिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड तोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि स्विट्जरलैंड की ऑड्रे गोगनियाट (632.6) तीसरे और चीन की युटिंग हुआंग, जिन्होंने कल मिक्स्ड टीम गोल्ड जीता था, वह चौथे स्थान पर रहीं।

Paris Olympics 2024: पीवी सिंधु शानदार जीत के साथ आगाज

पीवी सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन में अपने शुरुआती ग्रुप एम मैच में मालदीव अब्दुल रज्जाक को 21-9, 21-6 से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button