Advertisement Here

Paris Olympics: निशानेबाज मनु भाकर ने जगाई पदक की उम्मीद, फाइनल में बनाई जगह

Paris Olympics: भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाई और पदक की उम्मीदों को कायम रखा। मनु ने 580 का स्कोर किया और क्वालीफाइंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहीं।

हालांकि रिद्म सांगवान उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं और 573 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहकर फाइनल की होड़ से बाहर हो गई। इस स्पर्धा में हंगरी की वेरोनिका मेजोर और दक्षिण कोरिया की जिन ओह ये ने एकसमान 582-582 का स्कोर किया लेकिन तकनीकी आधार पर वेरोनिका शीर्ष पर रहीं।

Paris Olympics: पदक के लिए आज उतरेंगी

मनु भाकर पदक के लिए रविवार को मुकाबले के लिए भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे उतरेंगी। पदक की होड़ में कुल आठ निशानेबाजों के बीच मुकाबला होगा।

करोड़ों देशवासी कर रहे प्रार्थना

मनु के पास ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनने का शानदार मौका है। उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए करोड़ों देशवासी प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी उनकी सराहना हो रही है।

अर्जुन और रमिता चूके

10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल की जोड़ी फाइनल में जगह बनाने से चूक गई और क्वालीफाइंग राउंड में छठे स्थान पर रही। भारतीय जोड़ी ने 628.7 अंक हासिल किए और चौथे स्थान पर रहे नॉर्वे और जर्मनी से पिछड़ गए। नॉर्वे और जर्मन जोड़ी ने 629.7 अंकों के साथ कांस्य पदक मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया।

संदीप और एलावेनिल 12वें स्थान पर

इस स्पर्धा में एलावेनिल वलारिवान और संदीप की जोड़ी 626.3 अंकों के साथ 12वें स्थान रहकर बाहर हो गई।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button