Advertisement Here

Parliament Monsoon Session: सांसद फूलो देवी ने तीरंदाजी को खेलों में जोड़ने की आवाज उठाई, संसद में कही ये बात

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम ने अत्यावश्यक सार्वजनिक महत्व के मामले को दिनांक 02 अगस्त को राज्य सभा में उठाया। उन्होंने सदन में छत्तीसगढ के कोंडागांव जिले के फरसगांव में बहुउद्देशीय हॉल बनाने तथा ग्रामीण, स्वदेशी और जनजातीय खेलों को बढावा देने की योजना में तीरंदाजी को जोडने के संबंध में अवाज बुलंद की।

कई खिलाड़ियों ने किए नाम रोशन

सांसद नेताम ने सदन में कहा कि भारत ने ऐसे कई खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने देश-दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। हमारे छत्तीसगढ के खिलाडी विशेषकर आदिवासी और महिला खिलाडी भी किसी मायने में कम नहीं है। आदिवासियों का खेल के प्रति प्रेम ही है कि सुविधाओं के अभाव में भी बच्चे अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे रहे हैं।

जून 2023 में आयोजित प्रथम जनजातीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ के खिलाडियों ने 15 पदक अपने नाम किए थे। फुटबॉल बालिका टीम की लडकियों ने स्वर्ण जीतकर अपना लोहा मनवाया। तीरंदाजी में भी इनका उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।

छत्तीसगढ में विशेषकर आदिवासी बाहुल बस्तर संभाग में खिलाडी तो बहुत अच्छे हैं लेकिन खेल अवसंरचनाओं का अभाव होने के कारण अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव में एक बहुउद्देशीय हॉल बनाए जाने तथा ग्रामीण, स्वदेशी और जनजातीय खेलों को बढावा देने की योजना में तीरंदाजी को भी जोड़ने को कहा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button