She News: केक वाली आंटी बनकर, खुशियां बांटती हैं पायल

अगर आप किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हो तो, आपका जीवन सफल है यह मानना है दिल्ली की रहने वालीं पायल कुमार का। वह चार साल से झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों का जन्मदिन मनाती आ रही हैं। उनका मकसद यहां रहने वाले बच्चों को यह अहसास करवाना है कि उनका जीवन अनमोल है।

इसलिए वह बच्चों के घर जाकर उनके माता-पिता से बच्चों की जन्मतिथि मालूम करके उस दिन उनका जन्मदिन मनाती है और जिन बच्चों की जन्मतिथि नहीं पता होती उन बच्चों का बर्थडे महीने के अंत में मनाया जाता है। सभी बच्चों के लिए वह बर्थडे के दिन केक लेकर आती है और आस-पास के बच्चों के साथ सेलिब्रेट करती हैं। अभी तक 1000 बच्चों का जन्मदिन मना चुकीं पायल को बच्चे ‘केक वाली आंटी’ के नाम से भी पुकारते हैं।

शाम को कक्षा

पायल का कहना हैं कि यहां रहने वाले बच्चे कभी स्कूल नहीं गए। इसलिए उन्होंने शाम को नियमित रूप से कक्षाएं लेना शुरू किया। आज उनकी कक्षा में करीब 200 बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं।

यूं शुरू हुआ सिलसिला

पायल कहती हैं कि कोरोना के दौरान एक दिन वह झुग्गी झोपड़ी में खाना बांटने गई। वहां जाकर उन्हें एक अलग ही तस्वीर नजर आई। वहां रह रहे लोगों के पास बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थी। तभी से उन्होंने प्रतिदिन झुग्गी झोपड़ियों में जाकर खाना बांटना शुरू किया। यह खाना वह खुद अपने घर से बनाकर ले जाती है। इस दौरान एक दिन एक बच्चे को उन्होंने उसके जन्मदिन के लिए पूछा तो उसने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया कि मैंने कभी केक नहीं खाया। बच्चे की इस बात ने उन्हें एक नई दिशा दी, उस दिन से उन्होंने बच्चों का जन्मदिन मनाने की ठान ली।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button