PCC चीफ बैज का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा- नौटंकी की योजना बनाई है..

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान को प्रभावित करने की अपनी अंतिम कोशिश के तौर पर मीडिया और प्रचार-प्रसार के तमाम संसाधन लेकर ध्यान लगाने की नौटंकी की योजना बनाई है। उन्होंने कहा, 6 चरणों के मतदान के बाद सत्ता से बेदखल हो रहे नरेंद्र मोदी जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं।

बैज ने कहा, मोदी ध्यान ही करना है, तो इन मुद्दों का ध्यान कीजिए। उन्होंने पूछा है कि मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं ने दलित बेटी का यौन शोषण कर उसकी और उसके परिवार की सिलसिलेवार हत्या कर दी। आपको इसका ध्यान कब आएगा? उत्तर प्रदेश में आपके मंत्री के बेटे ने 9 किसानों को थार से कुचलकर मार दिया।

दिल्ली बॉर्डर पर 700 से अधिक किसान आंदोलन करते-करते मर गए। दिल्ली में खिलाड़ी बेटियां न्याय की गुहार लगाकर प्रदर्शन करती रहीं। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब की। भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के कृत्यों से पूरा देश शर्मिंदा हुआ। इन सब मुद्दों पर आपका ध्यान कब जाएगा। उन्होंने कहा, नरेन्द्र मोदी असली मुद्दों पर ध्यान देते और जनता का ध्यान रखते, तो आज ये ध्यान करने की नौटंकी नहीं करनी पड़ती। आप जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं, लेकिन जनता को आपके 10 वर्षों के सारे झूठे वादे ध्यान आ जाते हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button