अजब-गजब: श्रीमती को बना दिया श्रीमान.. महिला आरक्षित सीट में पुरुष प्रत्याशी का नाम देख लोग हुए हैरान

राजनीति गलियारों में भाजपा-कांग्रेस की ओर से जारी सूची में टाइपिंग मिस्टेक की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है। हालांकि गलती सामने आने के बाद भाजपा-कांग्रेस दोनों ने अपनी गलती सुधार ली है, लेकिन इनका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ और दोनों दल इस पर चुटकी लेते दिखाई दिए।

पहले सामने आई कांग्रेस की गलती

दरअसल, इसकी शुरुआत वित्त मंत्री ओपी चौधरी की एक सोशल मीडिया में की गई पोस्ट से हुई। इसमें वित्त मंत्री ने कांग्रेस की सूची पोस्ट किया और लिखा है कि कांग्रेस ने बरमकेला नगर पंचायत की महिला सीट पर मनोहर नायक को उमीदवार घोषित कर दिया है। लगता है कोई टाइपिंग एरर है। उन्होंने इस पोस्ट में पूर्व मुयमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को भी टैग किया गया।

फिर पूर्व सीएम बघेल ने निकाली गलती

इसके बाद वित्त मंत्री की पोस्ट के बाद कुछ लोगों ने भाजपा की सूची में भी गलतियां निकाल ली। भाजपा की तरफ से जारी सूची में एक पुरुष प्रत्याशी के नाम के आगे श्रीमती लिख दिया गया था। वहीं एक महिला प्रत्याशी के नाम के सामने श्रीमती के स्थान पर सुश्री लिख दिया गया था। इसी तरह एक महिला प्रत्याशी के साथ उनके पति का नाम गलत लिख गया था।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button