Advertisement Here

मारमारी के बीच यहां 160 रुपए बेचा जा रहा पेट्रोल, लोगों को लगा जोरदार झटका

जिले में पेट्रोल व डीजल की मरामारी जारी है। ट्रक चालक व पेट्रोल-डीजल परिवहन चालक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। वहीं पेट्रोल डीजल की किल्लत से लोग परेशान हो रहे हैं। दूसरी ओर गांवों में पेट्रोल बेचने वाले अवसर का फायदा उठा रहे हैं। जिस पेट्रोल को गांवों में 120 रुपए लीटर बेच रहे थे, उसका मूल्य अब 160 रुपए कर दिया है। मजबूरी में लोग महंगा पेट्रोल खरीद रहे हैं।

दूसरे दिन भी नहीं चली यात्री बसें

जिले में डीजल की किल्लत के कारण बसों में भी डीजल नहीं डाल पा रहे हैं। जिले के विभिन्न रूटों पर चलने वाली यात्री बस भी नहीं चल रही है, जिसके कारण यात्री परेशान है। मंगलवार को भी बस स्टेंड सूना रहा।

कानून वापस नहीं लिया तो आंदोलन जारी रहेगा
पेट्रोल पंपों में अचानक पेट्रोल-डीजल देने की जानकारी पर भीड़ लग रही है। भगदड़ की स्थिति भी निर्मित हो रही है। मंगलवार को बालोद के पेट्रोल पंप में सुबह पेट्रोल देना शुरू किया तो वाहनों की कतार लग गई। ट्रक चालकों ने कहा कि कानून वापस नहीं लिया तो आंदोलन जारी रहेगा।

स्कूल बसों में डीजल नहीं, कुछ निजी स्कूलों में उपस्थिति कम

जिले के निजी स्कूलों में बस से कई विद्यार्थी आना जाना करते हैं, लेकिन इन दिनों डीजल नहीं मिलने के कारण कई स्कूल बसों के डीजल टैंक खाली हैं। ऐसे में स्कूल बस भी नहीं चल रही हैं।

जनदर्शन में मात्र 30 आए आवेदन

जिला कलेक्ट्रेट में चलने वाले जनदर्शन में भी पेट्रोल-डीजल की किल्लत का असर देखने को मिला। हर मंगलवार को जनदर्शन में 70 से अधिक लोग आते थे। इस बार मात्र 30 लोग ही आए।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button