Advertisement Here

Phalodi Satta Bazar: बीजेपी को मिल रही है तीसरी बार पूर्ण बहुमत, फलोदी सट्टा बाजार की बड़ी भविष्यवाणी

Phalodi Satta Bazar: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है। इसके बाद 25 मई को छठे चरण और 1 जून को आखिरी यानी सातवें चरण की वोटिंग होगी। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएगे। हालांकि, नतीजे से पहले हर कोई हार- जीत का आंकलन कर रहा है। लेकिन सबसे इंट्रेस्टिंग आंकलन राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार में हो रहा है। फलोदी सट्टा बाजार अपने आंकलन को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है। कहा जाता है कि फलोदी सट्टा बाजार में लगाए गए जीत- हार के आंकलन सबसे सटीक होते हैं।

देश में लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 89, तीसरे चरण में 94 और चौथे चरण में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। ऐसे में अगर देखा जाए तो देश में आम चुनाव का आधे से ज्यादा सफर समाप्त हो चुका है। अब पांचवें चरण में 49, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होना बाकी है।

बीजेपी को मिल रही है तीसरी बार पूर्ण बहुमत
फलोदी सट्टा बाजार कुल 543 में से भाजपा को 296 से 300 सीटें दे रहा है। वहीं, एनडीए गठबंधन को कुल 329 से 332 के बीच सीटें मिलने की संभावना है। अगर बात विपक्षी दलों की करें तो कांग्रेस को फलोदी सट्टा बाजार 58 से 62 सीटें दे रहा है। बाकी बची सीटें अन्य दलों को मिल रही है। अगर फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़ों पर ध्यान दें तो लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनती हुई दिख रही है।

यूपी में बीजेपी को मिल रही है इतनी सीटों पर जीत
फलोदी सट्टा बाजार ने उत्तर प्रदेश में एनडीए के लिए 73-75, इंडिया ब्लॉक (कांग्रेस और समाजवादी पार्टी) के लिए 5 सीटें और मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी के लिए शून्य सीटों की भविष्यवाणी की है। वहीं, यूपी में बीजेपी अकेले 69 सीटें जीत रही है। हालांकि, बीजेपी ने यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में अगर फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो एक बार फिर यहां के आंकलन पर मोहर लग सकती है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button