Phalodi Satta Bazar: क्या राहुल गांधी जीत पाएंगे चुनाव, फलोदी सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Phalodi Satta Market Latest News: 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे, लेकिन उससे पहले देशभर के सट्टा बाजार अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं। सबसे प्रमुख सट्टा बाजारों में से एक फलोदी से भी ताजा अनुमान सामने आया है। देश में सबसे ज्यादा चर्चाएं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की है। क्या राहुल गांधी रायबरेली का गढ़ बचा पाएंगे और सवाल यह भी है कि क्या अमेठी में गैर गांधी स्मृति ईरानी को चुनौती दे पाएगा। इन सब सवालों के जवाब तो 4 जून को आएंगे।

क्या कहता है सट्टा बाजार

दरअसल, राहुल गांधी नेहरू गांधी परिवार की पारंपरिक लोकसभा सीट रायबरेली से चुनावी मैदान में है इस सीट पर से लंबे वक्त तक सोनिया गांधी सांसद रही है इस बार सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा जाने के बाद राहुल गांधी खुद चुनावी मैदान में है। उनके खिलाफ भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह चुनावी मैदान में है।

क्या चल रहा है भाव
वहीं राहुल की पूर्व संसदीय सीट अमेठी से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि रहे कल शर्मा स्मृति ईरानी को चुनौती दे रहे हैं। फलोदी सट्टा बाजार के ताज भाव के अनुसार रायबरेली में राहुल गांधी पर 10 से 15 पैसे का भाव चल रहा है तो वहीं अमेठी में स्मृति ईरानी पर 40 से 50 पैसे का भाव है यानी सट्टा बाजार के अनुसार राहुल गांधी रायबरेली में मजबूत दिखाई दे रहे हैं स्मृति ईरानी अमेठी में मजबूत है। आपको बता दें कि राहुल गांधी वायनाड से भी चुनावी मैदान में जहां दूसरे चरण में मतदान संपन्न हो चुका है।

नोटः यहां पर दी गई जानकारी अखबार, मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है। हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button