Advertisement Here

Phalodi satta market: 2024 चुनाव में कांग्रेस का हो गया बंटाधार? सट्टा बाजार ने बता दिया सब कुछ, देखें

Phalodi satta market: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। देश में अभी पांच चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। वहीं अब सिर्फ दो चरणों का मतदान बाकी है। पांच चरणों में कुल 428 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। वहीं चुनाव परिणाम आने से पहले फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान फिर से चर्चाओं आ गए हैं। सट्टा बाजार देश की राजनीतिक को लेकर अनुमान लगा रहे हैं लेकिन यहां हम आपको छत्तीसगढ़ के क्या हालात यह आपको बताएंगे..

Phalodi satta market: नेता लगा रहे हार-जीत का हिसाब

अब पांच चरणों में हुए चुनाव में 400 से ज्यादा सीटों में चुनाव हो गए हैं। जिसके बाद सटटा बाजार के अनुमान आने शुरू हो गए हैं। अलग—अलग राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के जीत के परिणाम सामने आए हैं। ( Phalodi satta market ) जिसे देखकर राजनीति नेताओं को तगड़ा झटका लगा है। दूसरी ओर राजनीतिक नेता भी हार जीत को लेकर अपने—अपने हिसाब भी लगा रहे हैं।

हालांकि ये सब कुछ सट्टा बाजार के अनुमान पर आधारित है। और Connectshe.com सट्टा बाजार को प्रोत्साहित नहीं करता है। वहीं सट्टा बाजार ( Phalodi satta market ) का अनुमान कितना सही निकलेगा और कितना गलत ये तो 4 जून को ही पता चलेगा। लेकिन इसने राजनीति का पारा जरुर बढ़ा दिया है।

Phalodi satta market: बीजेपी और कांग्रेस 2024 में किसका बंटाधार

देश में राजनीति के साथ सट्टा बाजार पर भी गर्म है। फिहाल यहां आपको छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें के हार जीत के आंकड़े बता रहे हैं, जो सट्टा बाजार कहा रहा है। पता होगा कि प्रदेश में तीन चरणों में 11 वोटिंग हुई है। पहले चरण में एक सीट, दूसरे में तीन सीटों और तीसरे चरण में लोकसभा की सात सीटों पर मतदान हुआ। ( Phalodi satta market ) 2019 के परिणाम में बीजेपी ने 9 सीटों पर सीट हासिल की थी वहीं अब 2024 में यह आंकड़ा बढ़ने वाला है। सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी को एक सीट का फायदा हो सकता है यानी बीजेपी इस चुनाव में 11 में से 10 सीटें जीतने में कामयाब होगी। वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट से संतुष्ट होना होगा। जबकि पिछली बार कांग्रेस ने बस्तर और कोरबा सीट में जीत दर्ज की थी।

कांग्रेस की कहा हुई जीत

सट्टा बाजार के अनुसार कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत रही है, वह सीट कौन सी है यह साफ नहीं है। हालांकि इस बात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जरुर है, कि वो एक सीट भूपेश बघेल की राजनांदगांव है। ( Phalodi satta market ) इधर अन्य सीटों के नेता अब अपने—अपने अनुमान लगाने शुरू कर दिए हैं। कुछ रानीतिक विशेषज्ञ भी यह कह रहे हैं कि कांग्रेस जो एक सीट जीतने वाली है वो भूपेश बघेल की राजनांदगांव है।

प्रदेश भर के कार्यकर्ता अपनी-अपनी सीटें छोड़कर भूपेश बघेल के चुनाव प्रचार में ही जुटे थे। इस सीट पर प्रियंका गांधी की सभा भी हुई थी और माना जा रहा है कि प्रियंका का महिलाओं पर असर हुआ है। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि इस बार यदि मोदी लहर हुई तो दिग्गजों की सीट भी साफ हो सकती है। इधर बस्तर और कांकेर में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। फिलहाल सट्टा बाजार के आंकड़े कितने सच साबित होते हैं यह तो 4 जून को ही पता चलेगा।

Phalodi satta market: क्यों चर्चा में हैं फलोदी सट्टा बाजार?

दरअसल फलौदी राजस्थान का एक जिला है, जहां देशभर के प्रदेशों में होने वाले चुनावों को लेकर सट्‌टा लगाया है। जब भी चुनाव आते हैं,यहां हलचल तेज हो जाती है,इसलिए यहां का सट्‌टा बाजार देशभर में चर्चाओं में रहता है। बताया जाता है कि चुनाव लड़ने वाले नेता खुद फलोदी के सट्‌टा बाजार पर अपनी नजर रखते हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button