Advertisement Here

Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार ने मचाई खलबली, CG समेत चार राज्यों में बीजेपी का हुआ ये हाल

लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। इन पांच चरणों में 428 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो गए हैं, अब सिर्फ दो चरणों का चुनाव होना बाकी है। इसके बाद 4 जून को परिणाम आ जाएंगे। लेकिन चुनाव परिणाम से पहले सट्टा बाजार के अनुमान की खूब चर्चा हो रही है। दूसरी ओर राजनीतिक नेताओं के तीखे बयान से भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं सट्टा बाजार के अनुमान ने देश की राजनीति में भुचाल ला दिया है। तमाम नेताओं और राजनीतिक विशेषज्ञों को तगड़ा झटका लगा है।

बता दें कि चुनाव परिणाम से पहले देश के सट्टा बाजार सक्रिय हो गए हैं। इनमें राजस्थान की फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान को लेकर जोर—शोर से चर्चा हो रही है। सट्टा बाजार ने सभी राज्यों में हार जीत के अनुमान लगाए हैं। इनमें बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच तगड़ी फाइट होने तो कुछ राज्यों में एकतरफा जीत का अनुमान लगाया है। ​फिलहाल हम यहां आपको देश के पांच राज्यों के हालात बताएंगे कि क्या मोदी लहर 2024 लोकसभा चुनाव में फिसड्डी साबित होती या फिर राहुल गांधी की न्याय यात्रा कमाल कर गई….

झारखंड में पलट गया पासा?

फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा को मिलने वाली सीटों की भविष्‍यवाणी चुनाव से पहले कर डाली है। यहां हम आपको झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के चुनावी हार जीत के अनुमान बता रहे हैं जो सटटा बाजार दावा कर रहा है। झारखंड में 14 लोकसभा सीट है। यहां चार चरणों में चुनाव हो रहे हैं। अब तक दो चरण के चुनाव पूरे हो गए हैं। 25 मई और एक जून की वोटिंग होनी है। इससे पहले सट्टा बाजार ने हार जीत के अनुमान लगा दिए हैं। सट्टा बाजार के अनुसार झारखंड में इस बार बीजेपी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। जीत के आंकड़ों पर नजर डाले तो झारखंड में 14 में से 10 या 11 सीटें जीत रही है। बता दें कि पिछली बार बीजेपी 12 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस किन तीन से चार सीटों में जीत रही है। यह साफ नहीं हो पाया है।

ओडिशा में मोदी नवीन पटनायक

अब बात कर लेते हैं ओडिशा के हालात की, तो यहां 21 लोकसभा सीट है। यहां लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हो रहे हैं। ऐसे में 24 साल से सत्ता पर का​बिज नवीन पटयान की बीजू जनता दल को मात देकर जीत का परचम लहराना बीजेपी के​ लिए आसान नहीं। बीजेपी ने चुनाव से पहले बीजेडी के साथ गठबंधन की पूरजोर कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुई। अब देखना होगा कि जनता किस पर अपना भरोसा जताता है। यहां एक ओर मोदी है तो दूसरी ओर नवीन पटनायक का चेहरा।

सट्टा बाजार के अनुमान की बात करें तो ओडिशा के 21 लोकसभा सीटों में सिर्फ 11-12 सीटें भाजपा के पक्ष में जाते हुए दिख रही है। वहीं अन्य सीटों पर बीजू जनता दल (BJD) जीत रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में नवनी पटनायक की बीजू जनता दल (BJD) ने 21 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 8 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ ही BJP दूसरे नंबर पर रही थी।

तेलंगाना के हालात

ओडिशा के बाद अब तेलंगाना के हालात क्या है और सट्टा बाजार क्या कहता है ये देख लेते हैं। बता दें कि तेलंगाना में 17 लोकसभा सीट है। सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव संपन्न हुए। वहीं अब हार जीत को लेकर सट्टा बाजार गर्म हो गया है। फलोदी के सटोरिए ने तेलंगाना के 17 सीटों को लेकर अनुमान लगाया है। बताया है कि तेलंगाना के 17 में से 5-6 सीटें भाजपा जीत रही है। वहीं अन्य सीटों पर कांग्रेस जीत रही है या सूपड़ा साफ हो जाएगा यह साफ नहीं हुआ है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बंटाधार

सट्टा बाजार के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीजेपी को एक सीट का फायदा हो सकता है यानी बीजेपी इस चुनाव में 11 में से 10 सीटें जीतने में कामयाब होगी। वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट से संतुष्ट होना होगा। जबकि पिछली बार कांग्रेस ने बस्तर और कोरबा सीट में जीत दर्ज की थी। वहीं एक सीट वह कौन सी है। यह साफ नहीं हो पाई है। बता दें कि 2019 में बीजेपी 9 सीटे जीती थी।

नजरें टिकी हार जीत पर

आंध्र प्रदेश के हार जीत के अनुमान पर नजर डाले तो इस पर अभी तक सट्टा बाजार ने किसी तरह की भविष्यवाणी नहीं की है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीट है। यहां एनडीए गठबंधन में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना पार्टी (जेएसपी) शामिल है। सभी ने जोर—शोर से चुनाव प्रचार किया है।

वायरल हुआ ​एग्जिट पोल

यहां की 25 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग हुई, जो चौथे चरण (13 मई) को संपन्न हुई। वहीं परिणाम से पहले एक एग्जिट पोल वायरल हुआ है। इस वायरल पोस्ट में इंडिया टुडे-एक्सिस, सीएनएन न्यूज 18-आईपीएसओएस, टाइम्स नाउ-वीएमआर, रिपब्लिक-जन की बात, रिपब्लिक-सीवोटर, न्यूजएक्स-NEΤΑ और टुडेज चाणक्य सहित विभिन्न संगठनों के एग्जिट पोल इसमें दिए गए हैं। सभी एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को आंध्र प्रदेश की मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआरसीपी से आगे दिखाया गया है।

सच साबित होंगे सट्टा बाजार?

चार राज्यों में बीजेपी के हार जीत के जो दावे सामने आए ये कि कितना सही साबित होता है यह तो 4 जून को ही पता चलेगा। ये सब कुछ सट्टा बाजार के अनुमान पर आधारित है। और पत्रिका छत्तीसगढ़ सट्टा बाजार को प्रोत्साहित नहीं करता है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button