Advertisement Here

कोरिया की लखपति दीदी हीना के लिए पीएम मोदी ने भरी सभा में बजवाई ताली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र जलगांव में रविवार को आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में कोरिया में मिलेट्स कैफे चलाने वाली महिला समूह की प्रमुख हीना बेगम से सीधे संवाद किया। इस दौरान मिलेट्स कैफे की जानकारी ली और तारीफ करते हुए लखपति दीदी हीना के लिए भरी सभा में तालियां बजवाई।

लखपति दीदी सम्मेलन में कोरिया के ग्राम पंचायत पटना की रोशनी स्व सहायता समूहकी हीना बेगम को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अवसर मिला। सबसे पहले पीएम मोदी ने हीना से उनका परिचय पूछा। फिर उनके काम करने के बारे में विस्तार से जानकारी ली। हीना बेगम ने बताया कि रोशनी स्व सहायता समूह और 4 अन्य महिला समूहों के साथ मिलकर कोरिया मिलेट्स कैफे का संचालन कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने हीना से कैफे से अर्जित आय और मिलेट्स की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button