Advertisement Here

‘रविवार की जगह झारखंड में कर दी गई शुक्रवार को छुट्टी’, लव जिहाद की बात कर जमकर बरसे PM मोदी

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग लोगों को लूट रहे हैं. राज्य में इतने खूबसूरत पहाड़ है, लेकिन झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है. उन्होंने इस दौरान दावा किया कि कांग्रेस और जेएमएम को सिर्फ अपने वोटबैंक की पड़ी हुई है।

पीएम मोदी ने झारखंड के दुमका में चुनावी रैली के दौरान जेएमएम पर हमला करते हुए कहा, “मुझे मेरे एक साथी बता रहे थे कि लव जिहाद शब्द पहली बार झारखंड में आया. झारखंड वालों ने ये शब्द दिया है.”

उन्होंने आगे कहा, ”हमारे देश में रविवार को छुट्टी होती है. जब अंग्रेज यहां राज करते थे तो ईसाई समाज छुट्टी(रविवार को) मनाता है, ये परंपरा तब से शुरू हुई. रविवार हिंदुओं से जुड़ा नहीं है, ईसाई समाज से जुड़ा है. 200-300 साल से यह चल रहा है. अब इन्होंने एक जिले में रविवार की छुट्टी पर ताले लगवा दिए, बोले शुक्रवार की छुट्टी होगी. अब ईसाइयों से भी झगड़ा. ये क्या चल रहा है?”

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने दुमका में दावा किया कि कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लूटती है, लेकिन मोदी ने ये सब बंद कर दिया. हम लोग जनता के पैसा का जनता के हित में इस्तेमाल करते हैं. लोगों के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी, यह मोदी की गारंटी है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का कुछ नहीं होने वाला, क्योंकि बीजेपी के नेतृत्व में वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की देश में फिर से सरकार बनने जा रही है.

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button