Advertisement Here

Pm मोदी आज तय करेंगे कि इन 3 राज्यों में सीएम कौन होगा

वसुंधरा, डॉ रमन सिंह और शिवराज कद्दावर और स्थापित नेता हैं

प्रधानमंत्री अपने फैसलों से हमेशा चौंकाते रहे हैं।

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फैसलों से हमेशा चौंकाते रहे हैं। पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात और बिहार सहित जिन राज्यों में चुनाव हुए, वहां उन्होंने नए चेहरे को मौका दिया है। हालांकि हाल ही में तीन राज्यों में चुनाव हुए हैं मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़, वहां बीजेपी के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया तथा डॉ रमन सिंह कद्दावर और स्थापित बीजेपी के वे नेता हैं जो मोदी के भाजपा में अभ्युदय से पहले से राजनीति के मंजे हुए छत्रप हैं पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इन नेताओं को सीएम नहीं बनाएगें तो इन नेताओं का वह क्या करेंगेष
अगर उनको मुख्यमंत्री नहीं बनाऐंगे तो एक समानांतर शक्ति केंद्र सरकार के साथ चलती रहेगी क्योंकि इन नेताओं का रसूख और जन आधार तो है ही। जिन राज्यों में सरकार नहीं थी वहां एडहॉक अध्यक्ष बना दिए गए थे जिनको पूर्णकालिक सत्ता सौंप कर मुख्यमंत्री बनाना एक नई किस्म की गुटबाजी को यकीनन जन्म दे सकता है, ऐसा माना जा रहा है, और ऐसी हालत में जबकि 6 महीने के बाद लोकसभा के चुनाव हैं पार्टी आंतरिक मतभेदों से निपटगी या पूरे जोशखरोश के साथ विधानसभा की प्रचंड जीत को लोकसभा में भुनाएगी यह भी पीएम नरेंद्र मोदी को आज तय करना है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button