Advertisement Here

क्या आपकी बाइक हुई चोरी तो पढ़े ये खबर, पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़कर गिरोह का किया खुलासा

छत्तीसगढ़ के सीमा इलाके चोरी की गई बाइक को बेचा जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को दबोच लिया

दुपहिया वाहनों की डुप्लीकेट चाबी लगाकर पार करने वाले अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर छत्तीसगढ़ के सीमा इलाके चोरी की गई बाइक को बेचा जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को दबोच लिया।

सूचना के आधार पर तुलसी राम साहू पिता लक्ष्मीनाथ साहू 55 वर्ष एवं सुखनाथ मरकाम पिता जयराम मरकाम 32 निवासी कुंदई नवापारा उड़ीसा को एसडीओपी केषकाल भुपतसिंह धनेश्री के नेतृत्व में थाना विश्रामपुरी एवं जिला सायबर सेल की टीम ने उड़ीसा के कुदंई में 03 दिनों तक कैम्प कर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ में बताया कि, उड़ीसा सीमा से लगे क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजार एवं सुने मकानों से डूप्लीकेट चाबी के माध्यम से बाइक को चालू कर चोरी करना स्वीकार किए। वहीं चोरी की मोटर सायकलों को उड़ीसा में बेचना बताया। आरोपियों के निषानदेही पर उड़ीसा के कुंदई, रायघर, उमरकोट क्षेत्र से कुल 35 नग चोरी के मोटर बरामद किया गया। बरामद मोटरसायकल की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपए हैं। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी वाय अक्षय कुमार ने किया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button