Advertisement Here

वोटिंग से पहले पुलिस को मिली नोटों से भरी कार, कार चालक गिरफ्तार

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होनी है। इससे पहले बलौदाबाजार में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वाहनों की जांच के दौरान पुलिस को नोटों से भरी कार मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कार में मिले 1 करोड़ 12 लाख रुपए

जानकारी के अनुसार पुलिस हर दिन की तरह वाहनों की जांच कर रही थी। इस बीच कसडोल विधानसभा में एक कार चालक से पुलिस ने पूछताछ की। गोलमोल जवाब मिलने के बाद पुलिस ने कार की जांच की तो नोटों की गड्डी देख हैरत में पड़ गए। वहीं कार चालक ने बताया कि ये कैश एसबीआइ के एटीएम में जमा करने जा रहा था। इस पर बैंक के दस्‍तावेज की मांग की तो वे वैध दस्‍तावेज दस्‍तावेज नहीं पेश कर पाए।

इसके बाद पुलिस ने कैश जब्त कर कार्रवाई की। बता दें कि नगए रुपए की गिनती मशीन से की गई। इधर इस कार्रवाई से अफसरों के कान खड़े हो गए। बता दें कि कार रायपुर से बलौदाबाजार की ओर जा रही थी। चुनाव की घोषणा के बाद से यहां वाहनों की चेकिंग हो रही है। वहीं चुनाव से दो दिन पहले इतनी बड़ी रकम हाथ में आने से हड़कंप मच गया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button