Advertisement Here

छत्तीसगढ़ में 5967 पदों पर होगी पुलिसकर्मियों की भर्ती, इस तारीख से भरे जाएंगे आनलाइन आवेदन

प्रदेश में जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग में 5967 पदों के लिए भर्ती के लिये एक जनवरी 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में आरक्षक (बैंड, श्वान दल), सहायक प्लाटून कमांडर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), मेल/फीमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग अटेंडेंट, कंपाउंडर, ड्रेसर के कुल 133 पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया भी शुरू होगी।

गौरतलब है कि उक्त भर्ती की अधिसूचना मुख्यालय द्वारा 4 व 6 अक्टूबर को जारी की गई थी। दोनों ही भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रियाएं 20 अक्टूबर से शुरू होनी थी जिसे विधानसभा चुनावों के आचार संहिता लगने से इसे स्थगित कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक पुलिस भर्ती के लिए आवेदन सोमवार 1 जनवरी से 2024 से शुरू हो रही है।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित है। आवेदन के लिये इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, cgpolice. gov. in के एप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button