CG Board Exam: सरकारी स्कूलों में पहली बार जनवरी में प्री-बोर्ड, जारी हुआ ये निर्देश

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। विभाग ने पहली बार प्रदेशभर के शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के पहले शिक्षा सत्र 2024-25 में प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराने का निर्णय लिया है।

प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में होगा। यह परीक्षा पूर्णत: बोर्ड परीक्षा के ब्लू प्रिंट की तरह आयोजित की जाएगी। प्री-बोर्ड परीक्षा की जिमेदारी जिलों को सौंपी गई है, जिलों के द्वारा ही समय सारिणी जारी की जाएगी। प्रश्नपत्र निर्माण के लिए विषयवार समिति के गठन की जिमेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। प्रश्न पत्रों का निर्माण माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट के अनुसार किया जाएगा। विषय विशेषज्ञों को यथासंभव प्रश्न निर्माण समिति में रखने के निर्देश दिए गए हैं।

10 जनवरी तक पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा का आयोजन जनवरी के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। इसीलिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को 10 जनवरी तक 10वीं व 12वीं के पाठ्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश जारी किए हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा के माध्यम से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को ब्ल्यू प्रिंट से परिचित कराया जाएगा, जिससे वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी ब्ल्यू प्रिंट के आधार पर कर सकें।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button