25 फरवरी को प्रदेशभर के कैदी करेंगे कुंभ स्नान, प्रयागराज से मंगाया जा रहा गंगाजल

रायपुर. प्रदेश के सभी 33 जेलों में कैदी और बंदी 25 फरवरी को सुबह 8 बजे गंगाजल से स्नान करेंगे। इसके लिए सभी जेल अधीक्षकों और जेलरों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। गृहमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि जेलों में बंद कैदियों की भी इच्छा होती है कि वे गंगा स्नान का पुण्य लाभ लें। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए सभी जेलों में गंगा जल से सामूहिक स्नान करवाया जाएगा। बंदियों और कैदियों के जेलों में स्नान के लिए बनाए गए सीमेंट के टैंक या कुंड में साफ पानी के साथ गंगाजल मिलाया जाएगा।

स्नान के बाद होगा पूजा

इसमें बारी-बारी से सभी को स्नान करने का मौका मिलेगा। इसके बाद सभी पूजा-अर्चना करेंगे। शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जेलों में जितने कैदी है वे महाकुंभ नहीं जा सकते हैं, लेकिन उनके मन में भी महाकुंभ स्नान करने की इच्छा है। ऐसे में वहां से गंगा जल लाकर प्रदेश के सभी जेलों में 25 फरवरी को कैदियों का सामूहिक गंगा स्नान कराया जाएगा।

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा कैदियों के लिए विभिन्न तरह के प्रशिक्षण और रोजगारमूलक पाठ्यक्रम चलाए जा रहे है। ताकि जेल से रिहाई के उनके पुनर्वास के मदद करने के साथ ही अपराध से दूर रखा जा सकें। इससे समाज की मुख्यधारा में मदद मिलेगी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button