Advertisement Here

22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की हो सकती है घोषणा, मंत्री बृजमोहन ने मुख्यमंत्री से की छुट्टी की मांग

22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। इस दिन देश में दिवाली जैसा माहौल रहेगा। ऐसे में अब इस दिन सार्वजनिक अवकाश की मांग हो रही है। दरअसल धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग मुख्यमंत्री विष्णदेव साय से की है। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर स्कूल-कॉलेजों को भी बंद रखने की अपील की है।

मुख्यमंत्री को भेजे मांग पत्र में बृजमोहन की ओर से लिखा गया है कि मर्यादा पुरुषेत्तम प्रभु राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। 22 जनवरी को उनकी जन्मस्थली अध्योध्य में निर्मित श्रीराम मंदिर का लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हो रहा है। जिले लेकर दुनिया भर में सनातनी हिंदू धर्मावलंबी हर्षित हैं। इस दिन पूरी दुनिया रामोत्सव मनाएगी।

चिट्ठी में बृजमोहन अग्रवाल ने आगे मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस हर्षोल्लास के अवसर पर छत्तीसगढ़ में भी स्कूल कॉलेज सहित सर्वाजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। ताकि छत्तीसगढ़ का जन जन रामोत्सव धूम-धाम से मना सकें। अब माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश सरकार इस दिशा में कोई आदेश जारी कर सकती है।

पीएम से भी की थी मांग

बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सर्व गुजराती समाज के अध्यक्ष गांधी प्रदेश ने भी गुजराती समाज की तरफ से PM मोदी से 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की अपील की थी। जिसके संबंध में गुजरती समाज की ओर से पत्र भी लिखा गया है.

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button