राधिका खेड़ा के साथ हुई गाली गलौज, बोलीं- मैं पार्टी से दे रही हूं इस्तीफा, रोते हुए वीडियो वायरलराधिका खेड़ा
Radhika Khera Viral Video: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस पार्टी में फिर से बवाल मच गया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा को लेकर पार्टी में हलचल मच गई है। जिसके बाद अब जल्द ही राधिका खेड़ा पार्टी से इस्तीफा भी दे सकती है। इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट कर कांग्रेस नेताओं को अगाह किया है।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं।उन्होंने आगे लिखा है कि इस बारे में खुलासा करेंगी। उनके ट्वीट से यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने यह बात किसके लिए लिखी है। इस दौरान राधिका खेड़ा का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो रो रही हैं।
वीडियो में राधिका खेड़ा ने कही ये बात
वायरल हो रहे वीडियो में राधिका खेड़ा की आवाज आ रही है, जिसमें वो फोन पर किसी से बात करते हुए बोल रही हैं, सर ऐसा नहीं है। मैं पार्टी छोड़ के जा रही हूं। आज जो मेरे साथ बदतमीजी हुई है। अपने 40 साल के लाइफ में ऐसा नहीं हुआ है। सर मेरी इनसल्ट हुई। मेरे ऊपर चिल्लाया गया है। उसका वीडियो भी बनाया गया और मुझे गेट आउट होने को बोला गया। वो मेरे ऊपर लगातार चिल्लाता है। मैंने आपको पहले भी बताया था। मैं पार्टी से भी इस्तीफा दे रही हूं। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने सिर्फ इतना कहा कि उनका ट्वीट किसके लिए है यह तो वे खुद ही बता पाएंगी।
यह हो सकता है मामला
राधिका खेड़ा के साथ विवाद के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। वहीं सूत्रों की माने तो प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस नेता और पीसीसी संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से विवाद शुरू हो गया, शायद शुक्ला को उनका इंस्ट्रक्शन देना पंसद नहीं आया और विवाद हो गया। यह इतना बढ़ गया कि वे भड़क गए और राधिका खेड़ा को तमाम भद्दे भद्दे अपशब्द कह डाले। इतना ही नहीं सुशील आनंद ने उन्हे बुरी तरह से लताड़ते हुए अपने चेंबर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद राधिका खेड़ा रोने लगी और फिर वे दूसरे पदाधिकारियों के चेंबर में जाकर बैठीं और काफी देर तक रोती रहीं। हालांकि अभी तक यह बातें अभी तक सामने नहीं आई है। संभवता: राधिका खेड़ा प्रेस वार्ता में इन बातों का खुलासा कर सकती है।