यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे ने लंबी दूरी की इन 11 ट्रेनों को फिर किया कैंसिल, देखें नाम
रुट में चलने वाली लंबी दूरी की कुछ ट्रेने लंबे समय से अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है। वहीं आए दिन रुट की ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। सोमवार को बरौनी -गोंदिया एक्सप्रेस 4 घंटा और मुबंई -हावड़ा मेल साढ़े 3 व कुर्ला हावड़ा एक्सप्रेस तीन घंटा देरी से पहुंची।
गौरतलब है कि रुट में चलने वाली लंबी दूरी के कई ट्रेनों को आए दिन रद्द किया जा रहा है। वहीं लोकल सहित पैसेजर ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही है। ट्रेनों के रद्द होने व विलंब से चलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लंबी दूरी की 11 ट्रेनों को फिर किया गया कैंसिल
दक्षिण मध्य रेलवे के बल्लारशाह सेक्शन में 1 से 13 जनवरी तक तीसरी लाईन का काम चलेगा। इस कारण स्थानीय स्टेशन से होकर केरल, पटना और हैदराबाद की दिशा में जाने वाली 11 ट्रेनें 13 दिनों के बीच अलग-अलग तिथियों में रदद् रहेगी। जिसमें गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस 1 जनवरी को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर -तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 2 और 9 जनवरी को, गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस 3 जनवरी को, गाड़ी 22620 तिरुनेलवेली से बिलासपुर एक्सप्रेस 31 दिसंबर और 7 जनवरी को रद्द रहेगी।
गाड़ी 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस 1 एवं 14 जनवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 11 और 14 जनवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस 30 दिसंबर और 6 व 13 जनवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 2, 9 व 16 जनवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 1, 3 और 8 व 10 जनवरी को रद्द रहेगी। सिकंदराबाद से प्रारंभ होने वाली सिकंदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस 5 और 12 जनवरी को रद्द रहेगी।