Advertisement Here

भादो में लगी सावन जैसी झड़ी, 17-18-19 को होगी बारिश, का रेड अलर्ट

भादो को महीना अब अंतिम पड़ाव पर है। अगले दो दिन में भादो खत्म हो जाएगा। इसके पहले रूक-रूक कर तेज बारिश हो रही है। सोमवार को दिन भर बादलों के बरसने का सिलसिला जारी रहा। जिसके चलते मौसम में नमी आ गई और तापमान गिर गया। इधर राजधानी रायपुर में छाए काले बादल बरसे नहीं लेकिन ठंडी हवाओं ने तापमान में कमी आ गई।

दिनभर होती रही बारिश

18 सितंबर से अश्विन का महीना चढ़ रहा है। इसके पहले भादो में आसमान से बारिश हो रही है। सोमवार को दिन भर आसमान में काले बादल छाए रहे और रूक-रूक कर कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हुई। थोड़ी देर के लिए शहर की सड़कों पर पानी भर गया। बारिश के कारण तापमान में कमी आई है।

उमस भरी गर्मी से मिली राहत

सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास बना हुआ था। तापमान में गिरावट के साथ मौसम ठंडा हो गया है। लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है। बारिश शहर के साथ-साथ उपनगरीय इलाकों में भी हो रही है। विकासखंड पाली, पोड़ी उपरोड़ा, कटघोरा, करतला में भी बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश से फसलों को काफी राहत मिली है। खेतों में धान की फसल लहलहा रही है।

यहां भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में ऑरेंज और कोरिया, मुंगेली जिले में यलो अलर्ट है। यहां भारी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में सोमवार रात से ही मौसम बदला हुआ है। कई इलाकों में बारिश हुई जिससे रायपुर समेत कई जिलों में रात का मौसम ठंडा रहा।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड की ओर आगे बढ़ रहा है। जिसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाएं चल रही हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button