ग्रेजुएट होकर भी भटक रहा हूं… युवक की गुहार पर कलेक्टर ने किया ये बड़ा काम, खुशी से झूम उठा
एक तो नौकरी नहीं है और एक छोटी सी जमीन थी उसे भी कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। ग्रेजुएट होने के बाद भी रोजगार के लिए भटक रहा हूं… सोमवार को कुछ इस तरह की शिकायत कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह से हसदा निवासी विवेक साहू ने की। अपने पहले ही जन चौपाल में कलेक्टर ने विवेक और उसकी पत्नी का इंटरव्यू करवाया और कलेक्ट्रेट स्थित बीपीओ में नौकरी दिला दी।
विवेक अपनी जमीन के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। कलेक्टर को आवेदन देने के समय चर्चा करते हुए विवेक ने बताया कि उनके पास कोई रोजगार नही है। विवेक साहू शैक्षणिक योग्यता की जानकारी ली और मल्टीलेवल पार्किंग स्थित बीपीओ कॉल सेंटर के इंचार्ज को बुलवाया और उसी समय इंटरव्यू लेने कहा। इंटरव्यू में पास होने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने दोनों को नौकरी देने कहा।
मंगलवार को उनके दस्तावेज की जांच करने के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। अहम बात यह है कि कलेक्टर ने अपने पहले ही जनचौपाल का सिस्टम पूरा बदल दिया है। अब सभी अधिकारी जनचौपाल में मौजूद रहेंगे। जिससे आवेदकों की समस्या का तत्काल निराकरण किया जा सके।