Advertisement Here

Raipur Crime News : मैनेजर से लूट-पाट के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बार फिर बदमाशों की गुंडागर्दी देखने को मिली हैं। जहां तीन बाइक सवार युवक ने दूध पाउडर एजेंसी पलक ट्रेडर्स के मैनेजर से लूट-पाट की वारदात को अंजाम दिया हैं। पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की हैं। जहां गुढ़ियारी स्थित पलक ट्रेडर्स का मैनेजर लूट-पाट का शिकार हो गया। मैनेजर सड्डू विधानसभा में रहता है और एजेंसी का हिसाब-किताब रखने का कार्य करता है। पीड़ित 30 अक्टूबर की रात करीब 08.30 बजे दुकान का कैश बैग में रखकर एजेंसी के मालिक को हिसाब देने उनके निवास स्थान जा रहा था। उसी दौरान बैरन बाजार पानी टंकी के सामने बाइक सवार तीन युवकों ने उसे पीछे से ठोकर मार दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी रूपये से भरा बैग छिनने लगे। इस पर प्रार्थी ने विरोध किया तो उन्होंने ब्लेड से उस पर वार कर दिया। इससे पीड़िता घायल हो गया और इसकी शिकायत पुलिस से की।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले को लेकर पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की। जिस पर सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम ने टिकरापारा निवासी ऋतिक केसवानी (उम्र 23) पिता चंद्रभान केसवानी, दुर्ग निवासी अनूप विश्वास ( उम्र 20) पिता स्व. बसंत विश्वास और टिकरापारा निवासी समीर उर्फ मुख्तार खान (उम्र 25 साल) पिता अब्दुल गफ्फार खान को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के *कब्जे से लूट की नगदी रकम, टिफिन बॉक्स, बैग एवं एजेंसी की चाभी तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन व ब्लेड जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button