Advertisement Here

महापौर ढेबर के बयान को लेकर सियासी बवाल, भाजपा पार्षदों ने दिया इस्तीफा, जानेें पूरा मामला

नगर निगम चुनाव की सरगर्मी तेज होने में सात माह बाकी है। इससे पहले महापौर के एक बयान को लेकर भाजपा के 8-10 पार्षदों ने निगम मुख्यालय के सामने बुधवार को नारेबाजी करते हुए इस्तीफा देने की मांग की। इस दौरान तख्तियां लहराई। उनका कहना था कि यदि महापौर नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते हैं तो इस्तीफा दें।

निगम उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, अमर बंसल, रोहित साहू सहित अन्य कई पार्षद इकट्ठा हुए। इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे सहित महिला पार्षद भी नजर नहीं आईं। प्रदर्शन कर रहे भाजपा पार्षदों का कहना था कि बतौर महापौर एजाज ढेबर नगर निगम में समस्याएं तो रहती हैं, जिसे प्रधानमंत्री भी आ जाएं तो ठीक नहीं कर सकते। इस तरह के बयान महापौर की अफसलता को दर्शा ंता है। ऐसे में यदि महापौर लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे देना चाहिए।

सिर्फ चुनावी माहौल बनाने की कोशिश: मेयर

दूसरी तरफ महापौर एजाज ढेबर ने इस्तीफा मांगने वाले पार्षदों के प्रदर्शन को स्टंटबाजी करार दिया है। उनका कहना है कि चुनाव होने में अब 6 से 7 महीने का समय है, इसलिए गिनती के कुछ भाजपा पार्षद राजनीतिक माहौल बनाने में लग गए हैं। उन्होंने तो एक सामान्य बोलचाल के हिसाब से ऐसा कहा कि नगर निगम में एक समस्या का समाधान होता है तो दूसरी आ जाती है। जिसका निराकरण एक सतत प्रक्रिया है। जिसे बात का बतंगड़ बनाने की कोशिश की की जा रही है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button